YouTube Creator Tips : स्मार्टफोन से बेहतर सेल्फी वीडियो कैसे करें रिकॉर्ड?

YouTube Creator Tips :

YouTube Creator Tips : सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के साथ ही सेल्‍फी लेने का क्रेज़ भी लोगों में काफी बढ़ा है. युवाओं से लेकर बुजुर्गों में भी सेल्‍फी फोटोज़ लेने और उन्‍हें सोशल मीडिया पर शेयर करना एक चलन बन गया है. आजकल बहुत से लोग यूट्यूब पर अपना वीडियो या ब्लॉग बना कर इसे पोस्ट करते हैं। ऐसे में अक्सर हम सही और अच्छा वीडियो बनाने के लिए कई परेशानियों का सामना करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लाए है, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फोन की मदद से ही एक बेहतरीन सेल्फी वीडियो बना सकते हैं। इन वीडियो को आप अपनी जरूरत के हिसाब से कही भी पोस्ट कर सकते हैं।

YouTube Creator Tips :

आइये इन जानते हैं कि आप अपने फोन से एक बेहतरीन वीडियो कैसे बनाए।अगर आप कहीं घूमने गए हों या किचन में कुछ नया बनाया हो, तो भी एक सेल्‍फी तो बनता ही है. यही नहीं, कई लोगों को तो सेल्‍फी का ऐसा चस्‍का लगा है कि वे हर काम बिना सेल्‍फी लिए नहीं करते हैं. लेकिन, कई बार तकनीकी ज्ञान के अभाव में सेल्‍फी उतनी अच्‍छी नहीं आती है, जितनी की आना चाहिए.

सेल्फी वीडियो में आप अच्छे कैसे दिखते हैं?
सुनिश्चित करें कि वीडियो का रिज़ॉल्यूशन कम से कम पूर्ण HD 1080p पर सेट है । अपना कैमरा उठाएं ताकि वह आंख के स्तर पर हो (या यदि आप कर सकते हैं तो आंख के स्तर से थोड़ा ऊपर) और अपने आप को स्क्रीन के बीच में फ्रेम करें। कैमरे को स्थिर रखें – आप तिपाई या फ़ोन होल्डर का उपयोग कर सकते हैं। बोलते समय सीधे कैमरे की ओर देखें।

कैमरा फेसिंग का रखें ध्यान
जब आप वीडियो बना रहे हो को इस बात का भी ध्यान रखें की आपके फोन के लेवल के अनुसार ही आपको अपने चहेरे को रखना होगा।
इसके अलावा अपने आंखों के स्तर को कैमरा के लेवल पर ही रखें, ना बहुत ऊपर देखें ना नीचे।
इसके साथ ही वीडियो बनाते समय नार्मली बात करें और ऑडियंस से कनेक्ट होने की कोशिश करें। ज्यादा हिलने या मुंह बनाने से नेगेटिव इफेक्ट जाता है।

सेल्‍फी लेते हुए अपनाएं ये 10 …
How To Take Good Selfies : सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के साथ ही सेल्‍फी लेने का क्रेज़ भी लोगों में काफी बढ़ा है. …
सेल्‍फी लेते वक्‍त इन बातों का रखें ख्‍याल
बाई डिफॉल्‍ट मोड …
लाइट ज़रूरी …
ये भी पढ़ें: बालों की बदबू से निजात दिलाएगा हेयर परफ्यूम, सिल्की और शाइनी बनेंगे बाल
ग्रुप फोटोग्राफी से बचें …
टाइमर का करें प्रयोग

YouTube Creator Tips :

शेयर करें