सपना आपने देखा है मेहनत भी आप को ही करनी होगी: डीएम

एसआरएम आईएसटी दिल्ली एनसीआर कैंपस में 27वां स्थापना दिवस की रही धूम
Ghaziabad/ Modinagar news : एसआरएम आईएसटी दिल्ली एनसीआर कैंपस में शनिवार को 27वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, संस्थान के निदेशक डॉ संजय विश्वनाथन, डीन डॉ आरपी महापात्रा , डीन साइंस एंड ह्यूमैनिटीज डॉ नवीन अहलावत, डीन मैनेजमेंट डॉ एन एम मिश्रा, डीन आईक्यूएसी डॉ धौम्या भट्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इससे पूर्व संस्थान के निदेशक डॉ संजय विश्वनाथन, डीन डॉ आर पी महापात्रा, डीन साइंस एंड ह्यूमैनिटीज डॉ नवीन अहलावत, डीन मैनेजमेंट डॉ एन एम मिश्रा, डीन आईक्यूएसी डॉ धौम्या भट्ट ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।


संस्थान के निदेशक डॉ संजय विश्वनाथन ने बताया कि 27 वर्ष पहले संस्थान मात्र 60 विद्यार्थियों के साथ शुरू किया था और आज यह संस्थान 5000 छात्रों से ज्यादा के साथ देश और विदेश में अपना नाम बुलंद कर रहा है। साथ ही साथ संस्थान के निदेशक ने छात्रों को रिसर्च के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का आवेदन किया।
मुख्य अतिथि इंद्र विक्रम सिंह ने छात्र छात्राओं से आग्रह किया कि सपना बड़ा या छोटा नहीं होता। सभी को सपने देखना चाहिए, लेकिन सपने देखने के साथ-साथ उस सपने को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। अगर आप अपनी पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ उस सपने को साकार करने के लिए मेहनत करेंगे तो आपका सपना जरूर पूरा होगा जिससे आप आगे बढ़ेंगे और आपके साथ-साथ देश भी उन्नति की ओर आगे बढ़ेगा।
इस मौके पर अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं ने प्लेसमेंट में संस्थान का नाम रोशन किया। उन्हें कैंपस एंबेसडर का पुरस्कार दिया गया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष, फैकल्टी मेंबर एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

शेयर करें