गुरुग्राम। गुरुग्राम लोकसभा से छटी बार सांसद और तीसरी बार मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह के गृहक्षेत्र रेवाड़ी के रामपुरा रोड़ स्थित गरीबों के आशियानों पर सोमवार सुबह सवेरे पीला पंजा चला तो मीडिया के सामने रोते बिलखते लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उनका आरोप है कि यह लोग पिछले तीस वर्षों से वह अपने वोट की ताकत से राव को सासंद बनाते आये हैं लेकिन आज़ादी से पहले बने इनके आशियानों पर जब पीला पंजा चला तो यह सड़क पर आ गए।
जिसे जिताकर इन्होंने छटी बार संसद पँहुचाया उन्होंने इनके आशियानों को बचाना तो दूर इनकी सुध तक लेना मुनासिब नहीं समझा अब यह जाएं तो जाएं कहाँ।