शिक्षा परिवर्तन व शिक्षकों को सशक्त बनाने के लिए कार्यशाला

Ghaziabad news:  पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल के सीनियर मिस्ट्रेस पूजा सुरी, करिश्मा श्रीवास्तव, प्री.प्राइमरी कोआॅर्डिनेट और पीजीटी गणित पंकज बिष्ट द्द्वारा एसएचवीएम पब्लिक स्कूल नारायणपुर धौलाना व एसडी कन्या विद्यालय धौलाना के शिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यालय नई शिक्षा नीति सम्बंधी जानकारी दी गई और उन्हें शिक्षा परिवर्तन की यात्रा के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों को ध्यान, आर्ट इंटीग्रेशन, अनुभवात्मक शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में जागरूक किया गया। स्कूल के निदेशक ललित राणा ने कार्यशाला की सराहना की और ग्रामीण स्कूलों में ऐसे प्रशिक्षण की महत्वता पर जोर दिया।
उन्होंने पूजा सुरी, पंकज बिष्टए और करिश्मा श्रीवास्तव का कार्यशाला के लिए आभार व्यक्त किया।

शेयर करें