तेरहवीं मे भाभुक हुई बीबी,अबोध बच्चें व परिजन

जनपद-बलिया के थाना-सिकंदरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत-काजीपुर निवासी एक युवक की तेरहवीं दिनांक-02/04/2024 को शोकाकुल वातावरण मे संपन्न हो गया।बताया जाता है कि 17 मार्च 2024 को, बिहार मे हुई दुर्घटना मे मौत से उसकी बीबी,दो बच्चियां हुई अनाथ। गांव मे पसरा सन्नाटा।

बताया जाता है कि दिनांक-17 मार्च 2024 को,उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत ग्राम सभा-काजीपुर निवासी,27 वर्षीय मृतक-मुकेश कुमार जनपद-बलिया स्थित अपने पैतृक गांव-काजीपुर से बाइक द्वारा अपने ससुराल,बिहार के सिवान जिला स्थित-ग्राम-जोगापुर कोठी के लिए रवाना हुआ।मुकेश पासी,अपने ससुराल जा ही रहा था कि बिहार के प्रखंड-बड़हरिया,जिला सिवान (बिहार)स्थित सोमारी मोड़,पुरैना बाजार,हनुमान मंदिर के पास ही एक पेट्रोल पंप पर,बाइक मे पेट्रोल भरवाते समय,सामने से आ रही,तेज स्कार्पियो ने जबरजस्त,जोरदार टक्कर मार दिया।बताया जाता है कि स्कार्पियो के जोरदार टक्कर से एक की हुई मृत्यु।

प्राप्त जानकारी के अनुसार (उत्तर प्रदेश) जनपद बलिया के सिकंदरपुर थानांतर्गत ग्राम सभा-काजीपुर निवासी-मुकेश कुमार पासी पुत्र विनोद कुमार पासी,सुबह सुबह बिहार राज्य में,अपने ससुराल जा ही रहे थे कि थाना- जामों बाज़ार अंतर्गत,सोमारी मोड़,हनुमान मंदिर के पास, पुरैना बाजार,प्रखंड बड़हरिया, जिला-सिवान (बिहार) स्थित पेट्रोल पम्प पर,बाइक में पेट्रोल डलवाने के दौरान,पीछे से आ रही,बगैर हॉर्न के अज्ञात तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे-मुकेश बुरी तरह से घायल हो गया।आस/पास व मौके पर मौजूद लोगों की मदद से,मुकेश को उपचार हेतु-सिवान स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक स्थिति देख कर गोरखपुर के लिए रैफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि मृतक के ससुर-राम बाबू चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक सिवान को तहरीर दी गई।जिसकी उचित कार्यवाही हो।परिजनों ने बताया कि मृतक-मुकेश कुमार पासी को,चिकित्सा हेतु,गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी साशे रुक गई।जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया गया।बताया जाता है कि शव को,उनके पैतृक गांव उतर प्रदेश के जिला-बलिया,थाना-सिकंदरपुर के ग्राम-काजीपुर मे लाया गया।जहां बेटे की लाश को देख कर,माता/पिता स्तब्ध रह गए।वे छाती पीट पीट कर,रो रो कहने लगे”हमारी अर्थी जिसके कंधे पर जानी थीं,आज उसी की अर्थी को कंधा देना पड़ रहा है,हे भगवान ये तेरी कैसी लीला है”।परिजनों मे कोहराम मच गया।वहीं पत्नी-अंजली व दोनों पुत्रियों मे रिया/अनमोल का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

यह ख़बर सुनते ही,गांव मे चारो तरफ मातम फैल गया।बताया जाता है कि मृतक-मुकेश कुमार पासी,परिवार में सबसे बड़ा पुत्र था।और परिवार का भरण पोषण उन्हीं पर आधारी था।”हमारी जीवन की नैया कैसे पार लगेगी”यह सोच/सोच,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।मृतक अपने पीछे 24 वर्षीय पत्नी-अंजली देवी,दो पुत्रियों में डेढ़ वर्षीय-रिया और दो माह की पुत्री-अनमोल को छोड़ गए।बताया जाता है कि मुकेश कुमार पासी का शुभ विवाह,दिनांक-02/12/2020 को, बिहार प्रदेश के जिला-सिवान के ग्राम-जोगापुर कोठी निवासी-राम बाबू चौधरी की पुत्री-अंजली कुमारी के साथ संपन्न हुई थीं।

 

प्रदीप बच्चन (संवाददाता)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *