बलिया यूपी। लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज है और ऐसे वक्त में जब किसी राजनीतिक नेता द्वारा एक विशाल रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है तो उस पर सवाल उठना लाजमी है। हालांकि आयोजक नेता ने बताया कि वे हर साल सभी धर्मो से जुड़े धार्मिक आयोजनों का आयोजन कर करते हैं और अगर कोई इसके राजनीतिक मतलब निकाले तो उसकी खुद की सोच है।
दरअसल, बलिया(यूपी) के मनियर सदर बाजार अंतर्गत शक्ति कटरा मे प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व मंत्री-निर्भय नारायण सिंह के सुपुत्र-महाशक्ति कुमार सिंह के द्वारा रोज़ा इफ्तार पार्टी का भव्य आयोजन शुक्रवार की शाम को किया गया। जिसमे मुस्लिम समुदाय के भाई/बंधुओं के साथ हिन्दू समाज के लोग भी शामिल हुए।मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश की तरक्की,भाई चारा,मेल मोहब्बत बढ़ाने के लिए खुदा से दुआ मांगी।गंगा यमुनी तहजीब की मिशाल देखने को मिली।
गौरतलब हो कि रमजान का पाक महीना मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा और सबसे लम्बा चलने वाला त्यौहार है। इस रोजा इफ्तार पार्टी कार्यक्रम के आयोजक-महाशक्ति कुमार सिंह उर्फ कंचन जी ने कहा कि”मेरे तरफ से प्रत्येक वर्ष रमजान के पाक महीने में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता रहा है एवं हिंदुओं के पवित्र त्योहार दशहरा में भी मेरे तरफ से भंडारा व पार्टी का आयोजन किया जाता रहा है ।इन दोनों त्योहारों में हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग सहभाग करते हैं”।
मनियर स्थित छोटी मस्जिद के इमाम एवं मदरसा के अध्यापक रहे मौलाना-महमूद ने कहा कि”रमजान के पाक महीने में हम वतन के भाइयों के लिए दुआ करते हैं कि वतन में भाईचारा कायम रहे।” स्वर्गीय निर्भय नारायण सिंह को भगवान स्वर्ग में स्थान दें।
इस कार्यक्रम के आयोजक-महाशक्ति कुमार सिंह उर्फ कंचन जी एवं नगर पंचायत के चेयरमैन रहे-ब्रह्म शक्ति कुमार सिंह उर्फ संजय जी से जब हम मिलते हैं तो महसूस करते हैं कि हम लोगों के बीच कोई फर्क ही नहीं है। हमारा त्यौहार ईद बकरीद ही नहीं बल्कि होली भी है। रमजान का पाक महीना भाईचारा मोहब्बत का महीना है। मनियर कस्बे में जो भाईचारगी देखने को मिलती है वैसा कहीं भी देखने को नहीं मिलता।
इस मौके पर नगर पंचायत मनियर के पूर्व चेयरमैन-ब्रह्म शक्ति कुमार सिंह उर्फ संजय सिंह,महाशक्ति कुमार सिंह उर्फ कंचन जी,संकल्प सिंह,हरेंद्र सिंह, दिलीप सिंह,बच्चा सिंह,मुन्ना सिंह, दरोगा सिंह,संपूर्णानंद सिंह उर्फ नागा सिंह,अरविंद गहलौत,मौलाना महमूद, मुस्ताक अहमद ,तनवीर अहमद,घूरा, सोनू,राजन लाल श्रीवास्तव,डॉ अयूब, प्रमोद स्वर्णकार,पूर्व सभासद प्रतिनिधि-राजेश गुप्ता,मोहन गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
प्रदीप बच्चन (संवाददाता)