गोपालगंज। जिले के कुचायकोट प्रखंड में मंगलवार को ढोढवलिया,भोपतपुर, मठिया हरदो तथा सिसवा पंचायत में एक के बाद एक लगी आग से 100 बिगहा से अधिक खेतों में तैयार गेहूं का फसल जलकर राख हो गया।
इस अग्निकांड में किसानों के लाखों की क्षति होने का अनुमान है। मौके पर पहुंची आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने अगल-बगल गांव से पहुंचे लोगों के सहयोग से शाम तक आग पर काबू पाया। कुचायकोट बीडीओ सुनील मिश्रा तथा कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने अन्य पदाधिकारीयो के साथ आग बुझाने के कार्य की मॉनिटरिंग करते रहे।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर में कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोभीचक गांव के पास चंवर में पहले आग लगी। इस अग्निकांड में कुचायकोट और गोपालपुर से पहुंचे दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाया ।इस दौरान यहां लगभग 8 बिगहा से अधिक तैयार गेहूं के फसल जलकर राख हो गई। आग बुझाने के बाद जैसे ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वापस जा रही थी। तभी एक बार फिर भोपतपुर गांव के पास गेंहु के फसल में अचानक आग लग गई। यह आग इतनी तेज थी कि देखते-देखते नेचुआ खुर्द, लोहार पट्टी, करमैनी गांव तक फैल गयी।
आग की तेजी को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष अन्य पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर कुचायकोट ,गोपालपुर तथा विशंभरपुर से पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग को बुझाने में आ रही दिक्कत को देखते हुए जिला मुख्यालय से दो और बड़ी फायर ब्रिगेड गाड़ियों बुलाया। हवा इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पानी भरने के लिए पानी की कमी से भी जूझना पड़ा।
वही मौके पर धीरज सिंह, दिलीप कुमार,कृष्ण यादव, रवि यादव साहित्य अन्य पुलिस कर्मी तथा प्रतिनिधि मौजूद रहे।
प्रभात तिवारी (संवाददाता)