गोपालगंज।जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के शेखपरसा गांव में बिजली की शर्ट सर्किट से आग लगने से गेहूं का फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई।
विदित हो कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के शेखपरसा गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 11 हजार वोल्ट की जर्जर तार गांव के समीप खेतों में लटका हुआ है। मंगलवार की दोपहर तेज पछुआ हवा के दौरान बिजली की शर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसके बाद आग शेखपरसा गांव के कामेश्वर सिंह के खेत में लगा गेहूं के फसल में पकड़ लिया। देखते ही देखते करीब 16 कट्टा खेत में लगा गेहूं का फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई।आग को देख आसपास के लोग खेत में पहुंच कर आग को बुझाने का काफी प्रयास किया। परंतु तेज हवा के कारण आग पर काबू नहीं पाया गया।
मौके पर पहुंचे मुखिया गोरख साह ने इसकी सूचना अग्निशमन गाड़ी को दिया ।अग्निशमन गाड़ी के आने के बाद आग को बुझाया गया। तब तक गेहूं का फसल जलकर राख हो गया।
प्रभात तिवारी (संवाददाता)