वीवीआईपी इंस्टीट्यूट आॅफ क्रिकेट ने किशन गंज कोल्टस को हराया

Ghaziabad news : लाल बहादुर शास्त्री हॉकी स्टेडियम शास्त्रीनगर में चल रहे पहले गंगाराम मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 14 में वीवीआईपी इंस्टिटयूट आॅफ क्रिकेट व किशन गंज कोल्टस के बीच हुए मैच में वीवीआईपी इंस्टिटयूट आॅफ क्रिकेट 80 रन से विजयी रहा। वीवीआईपी इंस्टिटयूट आॅफ क्रिकेट से मिले 304 रन के लक्ष्य के जवाब में किशन गंज कोल्टस 223 रन ही बना पाया। मैच में वीवीआईपी इंस्टिटयूट आॅफ क्रिकेट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
अभिषेक राय के 53, अनुराग सोलंकी के नाबाद 51, शुभ चौधरी के 37ए मुकुल कुमार के 36 तथा शौर्य के 30 रन की मदद से टीम ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 303 रन का मजबूत स्कोर बना डाला। हर्षित व तरेस ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए किशन गंज कोल्टस 40 ओवर में 9 विकेट पर 223 रन ही बना सका। गौतम ने 51 रनए बंकू ने नाबाद 36 व तरेस ने 27 रन का योगदान दिया। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार तीन विकेट लेने वाले वर्चस्व मलिक को दिया गया। सार्थक भाटिया व निष्कर्ष अग्रवाल ने दो-दो विकेट लिए।

शेयर करें