Araria Bihar : तीसरे चरण में अररिया में इस दिन को होगा मतदान, तारीख तय

अररिया। अररिया लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 09-अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का तीसरे चरण में दिनांक 07 मई 2024 को मतदान की तिथि निर्धारित है।

इसी क्रम में प्रधानमंत्री का दिनांक 26.04.2024 को हवाई अड्डा, फारबिसगंज में चुनावी कार्यक्रम निर्धारित है। जिसके आलोक में विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित की जा रही है। उक्त निर्धारित कार्यक्रम के अवसर पर हवाई अड्डा, फारबिसगंज को Temporary Red Zone/No Drone Fly Zone घोषित किया गया है। साथ ही हवाई अड्डा, फारबिसगंज क्षेत्र सीमा से सटे होने कारण सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।

वहीं आज जिला पदाधिकारी, अररिया श्रीमती इनायत खान एवं पुलिस अधीक्षक, अररिया श्री अमित रंजन द्वारा संयुक्त रूप से माननीय प्रधानमंत्री का हवाई अड्डा, फारबिसगंज में प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बैरिकेटिंग, प्रवेश द्वार, निकासी द्वार हेलीपैड एवं सुरक्षा व्यवस्था के कई बिन्दुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज, विशेष कार्य पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता आपदा, एसपीजी के अधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

मंटू राय (संवाददाता)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *