वैशाली/हाजीपुर। नोडल पदाधिकारी SVEEP कोषांग -सह- जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,द्वारा 25 तारीख को मतदान करने के लिऐ प्रेरित किया गया। इस दौरान आईसीडीएस के द्वारा वैशाली प्रखंड के कई गांव घरारा उतरी पट्टी, बौना पोखर, नूनफर वैशाली में घूम घूम कर मतदाताओं को 25 तारीख को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा गया कि वैशाली प्रखंड के मतदाता वोट के प्रति काफी उत्साहित है। मतदाताओं के द्वारा यह आश्वासन दिया गया की 25 तारीख को सभी लोग अवश्य वोट देने जाएंगे।
वैशाली की आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराया जा रहा है। अपने मताधिकार के प्रति लोग काफी जागरुक दिखे। गणतंत्र की धरती वैशाली में चुनाव के इस महापर्व के प्रति वैशाली प्रखंड के मतदाताओं में काफी उत्साह है।
राजेन्द्र कुमार (संवाददाता)