वैशाली/राजापाकर। रविवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायत में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं प्रखंड कर्मियों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. राजापाकर उतरी पंचायत के वार्ड नंबर 5/4/ 3 में भी महिलाओं एवं प्रखंड कर्मियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तथा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. खासकर महिलाओं को मतदान के दिन अपने सारे काम छोर पर निर्धारित समय पर अपने बूथ पर मतदान करने की बात कही गई.
वहीं जिन महिलाओं के पुरुष बाहर रहते हैं उन्हें भी इस मतदान में आने के लिए प्रेरित किया गया. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए समाज के हर वर्ग को मतदान के दिन सारे काम छोड़कर मतदान करने की अपील की गई.
ज्ञात हो कि जिला पदाधिकारी वैशाली यशपाल मीणा के आदेश अनुसार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पदाधिकारी प्रखंड कर्मी घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
सेक्टर मजिस्ट्रेट संजय कुमार, पीआरएस मोहम्मद मक्सिम, विकास मित्र सरिता कुमारी, उषा देवी, शीला देवी, सरस्वती देवी, रामदयाल राय, ममता देवी ,रानी कुमारी, दीपा कुमारी सहित अनेक महिलाएं इस मतदाता जागरूकता रैली में शामिल हुई. अगला जागरूकता कार्यक्रम 16 अप्रैल को निर्धारित किया गया है.
राजेन्द्र कुमार (संवाददाता)