मधुबनी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में लोक सभा आम निर्वाचन-2024 में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से विशेषकर शहरी मतदाताओं की वोट के प्रति उदासीनता को खत्म करने एवं शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर स्वीप गतिविधि के तहत वाट्सन उच्च विद्यालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी।
इस मौके पर अधिकारियों, कर्मियों सहित काफी संख्या में महिला-पुरूष, युवाओं के द्वारा हाथों में तख्ती लेकर ‘‘अप्पन वोट, अप्पन अधिकार, मतदान के लेल मधुबनी, तैयार।“मधुबनी ने ठाना है,मतदान प्रतिशत बढ़ाना है“ “लोकतंत्र हमसे, वोट करें गर्व से“ “लोकतंत्र की है यह पहचान, जरूर करें मतदान“ आदि नारा के साथ पूरे उत्साह के वातावरण में भाग लिया गया।
संतोष कुमार शर्मा (संवाददाता)