UP News: बरातियों से भरी वैन नहर में गिरी, तीन भाई-बहनों की मौत, तीन अन्य की तलाश जारी

UP News:

UP News: लंदशहरः बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा हो गया. बारात में जा रही कार हादसे का शिकार हो गई. कार नहर में गिर गई. हादसे में तीन भाई-बहनों की मौत हो गई वहीं तीन अन्य की तलाश जारी है. जानकारी के अनुसार, ककोड़ के गांव शेरपुर से अलीगढ़ बरात में ईको कार से छह लोग जा रहे थे. रविवार रात को जैसे ही गाड़ी कपना गांव स्थित नहर के पुल पर पहुंची तो जर्जर पुल से कार बेकाबू होकर गिर गई. हादसे में कार सवार छह लोग डूब गए. स्थानीय गोताखोर की मदद से रात को तीन लोगों के शव निकाले गए. इसके अलावा तीन अन्य की तलाश की जा रही है. हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

UP News:

थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव शेरपुर से आठ लोग वैन से बरात में अलीगढ़ के पिसावा जा रहे थे। जब वह जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के गांव कपना के निकट पहुंचे तो पुल से निकलते समय वैन नहर में गिर गई। नहर के निकट ही मंदिर परिसर में पीएससी थी। कार गिरने की आवाज सुनकर पीएससी के जवान मौके पर पहुंच गए और 22 वर्षीय कांता निवासी गांव गढ़ी, 21 वर्षीय मनीष व 18 वर्षीय अंजलि निवासी शेरपुर, मनीषा निवासी शेरपुर और अर्जुन निवासी नवादा चोला को बाहर निकाल लिया।

गांव शेरपुर निवासी प्रशांत, रिया व कैलाश नहर में बह गए। नहर से बाहर निकाले गए लोगों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने कांता, मनीष और अंजलि को मृत घोषित कर दिया। मनीषा व अर्जुन की हालत ठीक है। उधर नहर में बहने वाले तीनों की तलाश में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम जुटी है। जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने बताया कि नहर में डूबे लोगों को तलाशने के लिए टीमें लगी हुई है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख
जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर घटना पर दुख जताया गया है। उन्होंने बताया कि नहर में बहे लोगों की तलाश में टीमें जुटी हुई हैं।

UP News:

शेयर करें