UP News: ट्रक की टक्कर से दो छात्राओं समेत तीन की मौत, CM ने जताया दु:ख

UP News:

UP News: बाराबंकी। जिले की कोतवाली रामसनेहीघाट अंतर्गत ब्लॉक बनीकोडर के सामने शुक्रवार को एक ट्रक ने मोटर साइकिल सवार को पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक पर पीछे बैठी दो छात्राओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया और जनहानि पर गहरा दुख जताया है।

UP News:

कोतवाली रामसनेहीघाट के अंतर्गत सुमेरगंज निवासी नीरज यादव अपनी पुत्री वर्तिका (6) व अपने भाई की पुत्री योगिता (7) को मोटर साइकिल पर बैठाकर आज स्कूल आधुनिक इंटर कॉलेज भिटरिया में छोड़ने के लिए घर से निकले थे। जैसे ही नीरज अपनी मोटरसाइकिल से ब्लॉक के सामने पहुंचे तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटर साइकिल पर पीछे बैठी दोनों बच्चियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देख क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल नीरज को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया। मिली जानकारी अनुसार वहां घायल नीरज यादव की इलाज दौरान मौत हो गई।

इस घटना में प्रभारी निरीक्षक ओ.पी. तिवारी ने बताया एक मार्ग दुर्घटना में छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके पिता की मौत ट्रामा सेंटर में हो गई है। इस मामले में ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्यवाही जारी है। इस घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं।

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने हादसे हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

UP News:

शेयर करें