UP News: शिप्रा एक्सप्रेस के डभौरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव का हुआ शुभारम्भ

UP News:

UP News: प्रयागराज। लोकसभा सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा ने रविवार को ट्रेन संख्या 22912-11 हावड़ा-इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस का डभौरा रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस ट्रेन के ठहराव के लिए क्षेत्र की जनता सांसद से लम्बे समय से मांग कर रही थी।

UP News:

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्रा ने क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि रेल प्रशासन द्वारा जनता की मांगों पूरा करने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। ताकि लोगों का आवागमन सरल और सुगम हो सके। उन्होंने जनता से अपील किया की अपेक्षा की जाती है कि टिकट लेकर ही यात्रा करें। रेल को स्वच्छ और सुन्दर बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

आज से गाड़ी 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस हावड़ा से 15ः45 बजे प्रस्थान करेगी डभौरा रेलवे स्टेशन पर अगले दिन गाड़ी के आगमन प्रस्थान का समय 09ः05-09ः07 बजे है और यह गाड़ी प्रस्थान के दूसरे दिन इंदौर रेलवे स्टेशन 00ः25 बजे पहुंचेगी। इसी क्रम में गाड़ी 22911 इंदौर से 23ः30 बजे प्रस्थान करेगी, डभौरा स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 15ः15-15ः17 बजे और यह गाड़ी प्रस्थान के दूसरे दिन हावड़ा स्टेशन पर 06ः55 बजे पहुंचेगी।

कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष, डभौरा माया देवी गुप्ता के अतिरिक्त सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार, खंड वाणिज्य निरीक्षक ओमप्रकाश, खंड यातायात निरीक्षक शशिकांत मिश्रा एवं क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रही।

UP News:

शेयर करें