UP News: जुमे की पहली नमाज आज, यूपी में पुलिस अलर्ट

UP News: लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सीएए (CAA) के कार्यान्वयन (Appear) के बाद कानून व्यवस्था (Low) सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान (Care) रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) कानून को तवज्जो देने के लिए जाने जाते हैं। राज्य में किसी भी तरह की विषंगतियां उत्पन्न न हो सकें इसके लिए योगी सरकार में प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय मोड़ पर है। सीएए के लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश में कानून का रिस्पेक्ट करते हुए शांति के साथ आपसी भाईचारे का सौहादर्य बना रहे। इसके लिए प्रशासन भी हर तरह से कोशिश कर रहा है।

UP News:

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, पुलिस किसी को भी प्रदेश की कानून-व्यवस्था को हाथ में नहीं लेने देगी। प्रदेश में शांति और निवेश का माहौल है। इसे खराब नहीं होने दिया जाएगा। जहां पर भी गड़बड़ी की आशंका है, वहीं पुलिस ने पीएसी की तैनाती कर रखी है। सभी जिलों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, संवेदनशील स्थानों पर दंगा निरोधक दस्तों के साथ पीएसी की तैनाती के साथ ड्रोन कैमरों से नजर रखने निर्देश दिए गए हैं।

जामा मस्जिद के इमाम जान मोहम्मद ने बताया कि मस्जिद में दोपहर 12.45 और दोबारा 1.45 पर जुमे की सामूहिक नमाज होगी। लेजर वैली ग्राउंड, ईदगाह मस्जिद आदि में भी दोपहर के वक्त नमाज के लिए वक्त मुकर्रर किया गया है। उन्होंने कहा कि रमजान पाक त्याग, इबादत और अल्लाह ताला को याद करने का महीना है। रोजेदार सामूहिक नमाज में देश और समाज की बरकत और अमन चैन की दुआ करेंगे।

सदर बाजार स्थित जामा मस्जिद के पास रमजान के महीने में काफी चहल-पहल है। तरह-तरह की फेनी, खजूर, सूखे मेवे से लेकर टोपियां, इत्र, सुरमा आदि का बाजार सज गया है। बृहस्पतिवार को बाजार में काफी रौनक नजर आई। जामा मस्जिद में इफ्तार के लिए व्यवस्था की गई है। यहां काफी संख्या में आस-पास के दुकानदार इफ्तार के लिए के लिए आते हैं।

UP News:

शेयर करें