UP Crime: मामूली कहासुनी में युवक के मारी गोली, एक पकड़ा, दूसरा फरार

UP Crime:

UP Crime: मोदीनगर। हापुड़ शाहजहां पुर रोड स्थित खेत मे अपने दोस्तो के साथ बैठे युवक को मामूली कहासुनी में गोली मार दी। गंभीर अवस्था में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया है, जबकि दूसरा फरार है। पुलिस उसे भी पकड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने घटना मे पं्रयुक्त बाइक वा पिस्टल भी बरामद कर लिया है।

UP Crime:

तिबड़ा रोड स्थित बाग कॉलोनी निवासी शिवांग गुप्ता अपना मेडिकल स्टोर चलाता हैं। वह देर रात अपनी दो दोस्तों के साथ शाहजहांपुर गांव की और स्कूटी से जा रहे थे। बखरवा मोड के पास शिवांग के पीछे से गांव पलौता का प्रदीप आ रहा था। रास्ते में खड़े शिवांग से प्रदीप की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि नौबात गाली-गलौज तक पहुंच गई। शिवांग व उसके दोनों दोस्तों ने प्रदीप के साथ मारपीट कर दी। दोस्तो की मारपीट से आहत प्रदीप अपने साले नितिन को लेकर घर से निकला, और शिवांग को गोली मार दी।

शिवांग को गंभीर हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। आनन-फानन में शिवांग को मोदीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई। रात में ही पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फॉरेसिंक टीम ने भी घटना स्थल से जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किए। आरोपितों की पहचान कर तलाश शुरू की। पुलिस ने सोमवार सुबह दबिश देकर आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि दूसरा आरोपी भी नितिन को बहुत शीघ्र अतिशीघ्र पकड़ा जाएगा चार पुलिस की टीम लगाई गई है।

UP Crime:

 

शेयर करें