UP Big News: लोकसभा चुनाव से पहले होगा योगी कैबिनेट का विस्तार, राजभर को मिलेगी जगह

UP Big News: लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान इस महीने कभी भी हो सकता है। ऐसे में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यूपी की योगी कैबिनेट का विस्तार होने की चर्चा तेज है। कहा जा रहा है कि यूपी में अगले दो-तीन दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। इस मंत्रिमंडल विस्तार में समीकरणों को साधने के साथ ही सहयोगी दलों के विधायकों की जगह दी जा सकती है। जिनमें दो कैबिनेट और तीन राज्य मंत्री शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान का नाम तय माना जा रहा है. इसके अलावा आरएलडी के कोटे से भी एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है. बीजेपी कोटे से भी एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है.

UP Big News:

सूत्रों का दावा है कि यह घटनाक्रम विधान परिषद की 13 सीटों पर होने वाले चुनाव के मद्देनजर हो रहा है. भाजपा अपने किसी भी सहयोगी को नाराज नहीं करना चाहती है. चुनाव में अगर मतदान की परिस्थिति बने तो भी भाजपा उसमें आसानी से जीत जाए. इसको ध्‍यान में रखते हुए चुनाव से पहले ही मंत्रिमंडल विस्‍तार हो जाएगा. पार्टी का इरादा है कि इसके जरिए वह कई पहलुओं पर समीकरणों को साध ले. अपने सहयोगियों को साथ लेकर वह आगामी लोकसभा चुनावों तक के लिए पूरी जमावट कर लेना चाहती है. सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्‍द नामों का खुलासा हो जाएगा.

यूपी में आज शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, योगी सरकार का ये निर्देश
यूपी में पहली मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद प्रारंभ होगी। यह खरीद 15 जून तक चलेगी। सरकार ने 2275 रुपये प्रति कुंतल गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। योगी सरकार ने निर्देश दिया है कि इस दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने चाहिए। गेहूं की बिक्री हेतु किसानों को खाद्य व रसद विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर विभाग के मोबाइल ऐप UP KISHAN MITRA पर पंजीकरण-नवीनीकरण कराना अनिवार्य है।

UP Big News:

शेयर करें