उत्तर प्रदेश के भदोही स्थित “दिव्य होटल” मे फिल्म डायरेक्टर-अमित राय,राज वर्मा और बबलू गद्दी हसन के निर्देशन में,”रसिया सिने एंटरटेनमेंट” के बैनर तले बन रही,पांच भोजपुरी फिल्मों का मुहूर्त हुआ संपन्न।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के भदोही स्थित दिव्या होटल मे”रसिया सिने एंटरटेनमेंट” के बैनर तले पांच भोजपुरी फिल्मों का मुहूर्त संपन्न किया गया। इस मौके पर फिल्म के प्रोड्यूसर-वकील दुबे, फिल्म डायरेक्टर-राज वर्मा,अमित राय अर्ग व सह निर्देशक-प्रदीप आर यादव, विराट राजपूत के द्वारा पूजा अर्चना के उपरांत, कैमरा व क्लैप बोर्ड पर फुल माला चढा कर,लाईट, साउंड,कैमरा,एक्शन के साथ ही मुहूर्त संपन्न किया गया।
फिल्म निर्देशक-राज वर्मा ने बताया कि इन सभी फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश के भदोही स्थित भिन्न भिन्न लोकेशनों पर किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि हमारे फेंस, हमारे फेसबुक से जुड़े हुए सभी कलाकारों, सम्मानित लोगों से आशीर्वाद की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि ये सभी फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आयेगी”।
फिल्म प्रोडयूसर-वकील दुबे (रसिया) की सभी फिल्मों का डायरेएक्शन-राज वर्मा और अमित राय के द्वारा किया जायेगा। इस फिल्म के कलाकारों मे-मनोज आर पांडे,अर्चना सिंह,आनंद देव मिश्रा,सूर्या शर्मा,राहुल मिश्रा,जीतू शुक्ला,करन वर्मा,दिपांसी तिवारी और अंकिता शर्मा बखूबी रोल निभा रहे हैं जबकि बाकी कलाकारों का चयन अभी बाकी है। निर्माणाधीन पांच भोजपुरी फिल्मों में क्रमश “शादी से पहिले सुहाग” “हमार जान ह रसिया” “छोटी बिटिया” “माड़ो के सिंदूर” “नईहर के साड़ी” के पोस्टरों के साथ मुहूर्त संपन्न कराई गई।
बताया जा रहा है कि इन फिल्मों की कथा व पटकथा को बारीकी से सजाया गया है। जो काफी अच्छी है। कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आयेगी। कुल मिला कर ये फिल्म दर्शकों को मनोरंजन की दृष्टि से काफी पसंद आएगी।ये फिल्म लोगों को दिशा निर्देश भी देगी।
प्रदीप बच्चन (संवाददाता)