चोरी के सामान के साथ दो चोर किए गिरफ्तार, भेजा जेल 

Firozabad news : शिकोहाबाद थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह,  एसएसआई योगेन्द्र सिंह, एसआई जितेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह , राहुल कुमार ने मंगलवार की देर रात गस्त के दौरान दो चोरों को काशीराम कॉलोनी के पास से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। चोरों से चोरी का सामान बरामद हुआ है। पुलिस मंगलवार की रात अपराधियों को पकड़ने के लिए गस्त कर रही थी। तभी काशीराम कॉलोनी मोड़ के पास से दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रोका तो तलाशी में एक गोल पहिया डेकचून , 1 चौखटा पाइप, 2 एँगल, 2 ब्लेड, 51 बैरिंग व 24 लोहे की रॉड बरामद हुई । चोर किसी के यहां चोरी की घटना को अंजाम देकर आ रहे थे । पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने चोरों के नाम बॉबी सागर पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी कौरारा बुजुर्ग थाना जसराना, ईश्वरदयाल पुत्र रामस्वरूप निवासी बजनी कौरारा थाना अरांव बताया ।
शेयर करें