गोपालगंज। महम्मदपुर में डायल 112 की पुलिस ने महम्मदपुर मोड़ के पास से मोटरसाईकिल चोरी होने की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 मिनट के अंदर चोरी गई बाईक के साथ दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी राहुल कुमार पे० विन्देश्वर महतो सा0 गोपालपुर एवं मुस्ताक अली पे० महबुब मियां सा० महम्मदपुर पोखरा दोनो थाना महम्मदपुर को गिरफ्तार कर महम्मदपुर थाना को सौपा गया है। अब पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है गिरफ्तार आरोपियों की कुंडली भी पुलिस के द्वारा खांगाली जा रही है ताकि इन पर विधि संवत कानूनी कार्रवाई की जा सके।
प्रभात तिवारी (संवाददाता)