UP BALIA : बलिया के शिक्षा क्षेत्र-मनियर अंतर्गत ग्राम सभा-चंदायर स्थित”शिव शक्ति इण्टर कॉलेज”की दो छात्रा ने,यूपी बोर्ड की परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त कर जिला मे अपने नाम का परचम लहरा दिया है।गांव मे खुशी की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया जनपद के शिक्षा क्षेत्र-मनियर अंतर्गत ग्राम सभा-चंदायर स्थित”शिव शक्ति इण्टर कॉलेज” की छात्रा-स्वेता सिंह ने-95.69 एवं-साक्षी भारती ने-95.50 अंक प्राप्त कर जिले में अपना नाम रौशन कर,पूरे क्षेत्र मे परचम लहरा दिया है।
बताया जाता है कि उक्त कॉलेज के अन्य छात्र-छात्राओं मे-पूजा भारती ने-94.55%,,यशिका पासवान ने-94.33%,,संजीत कुमार वर्मा ने-92.55,,मनीषा भारती-93.33%,,प्रकाश राजभर-92.16,,गरिमा-91.83,,ज्योति सिंह-91%,,ऋतु वर्मा -92% इंटर मीडिएट में हिमांशु मौर्य ने-90.3%, तो करन कुमार ने-90%,अभिषेक यादव-85%,निखिल सिंह-84.20%,अमृता यादव-84%,अंकित मौर्य-83%,अंशु यादव-83%,अभिषेक कुमार-80%,रीमा आदि ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर अपने माता/पिता,गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य के साथ साथ सभी शिक्षकों ने विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं को फुल माला पहना कर मूंह मीठा करने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।
प्रदीप बच्चन (संवाददाता)