मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर पलटी, युवक की मौत   

shikohabad news :  शनिवार की देर रात अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर चालक से ट्रैक्टर असंतुलित होकर दिखतोली रोड़ पर पलट गया । हादसे में एक युवक की उसके नीचे दबने से दर्दनाक  मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर  सूचना पर परिजन भी सुबह शिकोहाबाद थाने पहुँच गए।
              जानकारी के अनुसार श्यामसुंदर 20 साल पुत्र रामकिशन निवासी शेखपुर खैरगढ़ शनिवार की रात गांव कुड़ी थाना खैरगढ़ से मिट्टी का खनन कर भट्टे पर ले जा रहा था , तभी ग्राम दिखतौली के निकट स्थित श्रीराम मैरिज होम के पास एक गड्ढा होने के चलते ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। जिसके चलते युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृतक के ताऊ सुघर सिह, मामा अशोक ने बताया कि युवक ट्रैक्टर नही चलाता था । उसे कोई अपने साथ बुलाकर लाया है। खनन से उसका कोई लेना देना नही है। मृतक की मां कस्तूरी देवी का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। मृतक के 4 भाई हैं, रामू उर्फ योगेंद्र, श्याम सुंदर, अभिषेक है । जबकि मृतक के पिता किसान हैं। वह खेतीबाड़ी करते हैं।
         क्या बताया थाना प्रभारी ने –
      इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मिट्टी ले जाने की अनुमति पत्र मिला है। वह भट्टे की मिट्टी लेकर जा रहा था । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।
         
शेयर करें