अररिया। अररिया नगरपरिषद के वार्ड संख्या 9 के शिवपुरी गली नंबर 1 के सड़क का मामला गरमाता जा रहा है। दरअसल गुरुवार को हुए हल्की वारिश से ही सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
गली नं0 1 की सड़क करीब 18 वर्ष पूर्व बनी थी जिसके बाद अबतक सड़क पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है जबकि तीन बार नए वार्ड पार्षद भी भी चुनाव के वक्त सड़क की समस्या को लेकर ही बने हैं पार्षद। एनएच 327 से मुक्ति नाथ मुखिया के घर तक जर्जर अवस्था में सड़क है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जगह जगह गढ्डा बना हुआ है। हल्की सी वारिश होने पर सड़क मे दो फीट तक पानी जमा हो जाता है। सड़क पर पानी लगे रहने से टोटो, स्कूल वैन नहीं आती है। इसका खामियाजा पैदल चलने वाले महिला पुरुष वह स्कूल जाने वाले बच्चों को उठाना पड़ता है, इसका जवाब कौन देगा।
हालांकि इस समस्या को लेकर कई बार वार्ड वासियों के द्वारा फोन पर एवं लिखित आवेदन नगर परिषद, जिला परिषद अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों को दी गई है, परंतु अब तक किसी का ध्यान इस ओर नहीं हो सका। अब लगता यह है कि कहीं कोई अनहोनी हो जाए तब ही वार्ड के पार्षद सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान इस और आकृष्ट होगा।
मंटू राय (संवाददाता)