साइबर अपराध में शामिल एटीएम फ्रॉड करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार

गोपालगंज। पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल और एटीएम फ्रॉड करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें पुलिस के द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष हथुआ थाना के नेतृत्व में दिनांक 05.04.2024 को हथुआ थाना अंतर्गत कोईरौली बउरहवा शिव मंदिर के पास क्यू०आर०टी०-बी टीम एवं थाना टीम द्वारा सघन वाहन जांच किया जा रहा था। इसी क्रम में विभिन्न बैंको के 88 ए०टी०एम० कार्ड के साथ 03 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा कार जप्त किया गया।

इस संबंध में हथुआ थाना कांड सं0 76/2024 दिनांक 05.04.2024 धारा-420/467/468/471/34 भा०द०वि० दर्ज किया गया। पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोग वृद्ध एवं महिलाओं के पैसा निकासी में सहयोग के बहाने ए०टी०एम० कार्ड बदलकर फर्जी तरीके से पैसा का निकासी कर लेते है तथा पैसा आपस में बांट लेते हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः- 1. दिपक कुमार पे० गजेन्द्र सहनी 2. सुनिल सहनी पे० जयलाल सहनी दोनों सा० चांद परसा थाना केसरिया जिला पुर्वी चंपारण 3 राकेश कुमार पे० रामलोचन दास सा० डुमरिया थाना महम्मदपुर जिला गोपालगंज बताया जा रहा है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

प्रभात तिवारी (संवाददाता)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *