चित्रकूट में तीन दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

Chitrakoot news : ‘शैक्षिक संवाद मंच – उत्तर प्रदेश’ द्वारा ‘अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान, चित्रकूट में आयोजित तीन दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
उक्त शिक्षक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह में सहभागिता के लिए जनपद गौतमबुद्ध नगर से ब्लॉक बिसरख में स्थित प्राथमिक विद्यालय, गेझा की प्रधानाध्यापिका हरियाली श्रीवास्तव को उनके प्रयासों द्वारा विद्यालय में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए आमंत्रित किया गया। वहां श्रीमती श्रीवास्तव को ‘गीजूभाई बधेका शिक्षक सम्मान-2023’ से सम्मानित किया गया तथा उनके उत्कृष्ट लेख जो कि ‘मलय जी’ द्वारा सम्पादित दो पुस्तकों ‘विद्यालय में एक दिन’ तथा ‘यात्री हुए हम’ में प्रकाशित हुए हैं। उसके लिए उन्हें ‘शब्द साधक सम्मान’ तथा ‘पर्यटक परिमल सम्मान’ से भी सम्मानित किया गया।
‘शैक्षिक संवाद मंच’ की परिकल्पना ‘समस्त विद्यालय बने आनंद घर’ की है
इस अवसर पर पद्मश्री उमाशंकर पांडे , डिप्टी कमांडेंट (आईटीबीपी) कमलेश ‘कमल’ , समाजसेवी गोपाल भाई , राज्य हिंदी संस्थान के प्रवक्ता डॉक्टर प्रदीप जायसवाल , डायट प्रवक्ता (आगरा) डॉ. मनोज वार्ष्णेय , साहित्यकार बाबूलाल दीक्षित एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त दो शिक्षक ईश्वरी सिन्हा तथा आशिया फारुकी आदि व्यक्तित्व की उपस्थिति विशेष रही।

शेयर करें