Noida Authority की आवासीय स्कीम में खाली है ये प्लॉट, ई-ऑक्शन

Noida Authority:  नोएडा प्राधिकरण की आवासीय प्लॉट स्कीम में करीब 30 प्लॉट खाली रह गए हैं। यह वह प्लॉट हैं, जिनके लिए कोई आवेदन नहीं मिल पाए या एक-एक आवेदन ही आए। अब लोगों को इनको खरीदने के लिए दोबारा मौका मिलेगा। इस योजना में आवेदन करने के लिए लोगों को एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। प्राधिकरण अफसरों के मुताबिक 25 जनवरी 2024 को नोएडा प्राधिकरण 376 आवासीय प्लॉटों की योजना लेकर आया था, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी थी। इसमें एसबीआइ बैंक के पोर्टल के माध्यम से आनलाइन आवेदन किया गया था।

यह भी पढ़े : Suicide Case: महागुन माइवुड्स सोसाइटी में छात्र ने लगाई छलांग

 

तय समय सीमा के अदंर इस स्कीम में करीब 6400 लोगों ने आवेदन किया। अब बैंक के जरिये प्राधिकरण को मिले डाटा में सामने आया है कि करीब 14 प्लॉट ऐसे हैं, जिनके लिए किसी ने आवेदन नहीं किया और 16 ऐसे प्लॉट हैं, जिनके लिए एक-एक आवेदन ही आया। नियमों के मुताबिक एक प्लॉट के लिए कम से कम दो आवेदन आने जरूरी हैं। ऐसे में इन सभी प्लॉट के लिए आवेदन की समय सीमा को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जाएगा।

अगर तय समय में आवेदन नहीं आते हैं तो फिर से एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जाएगा। प्लॉटों के नंबर समेत सूची जल्द ही प्राधिकरण की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। लोगों को आवेदन करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। जिन प्लॉट के लिए पर्याप्त आवेदन आए हैं, उनके लिए ई-ऑक्शन की प्रक्रिया 11 से 15 मार्च के बीच होगी।

शेयर करें