Media channel तफ्तीश news द्वारा website पर column बना कर फरीदाबाद के बुद्धिजीवी वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनितिक कार्यकर्ता, सरकारी कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के विचार, सुझाव तथा सूचनाएं संग्रहित कर के आम जन तक पहुंचाने का प्रयास बहुत ही सराहनीय है। वैसे तो बहुत से social media के groups इस कार्य के लिए प्रचलित हैं परंतु इस पहल का मुख्य फायदा जो मुझे लगता है कि messages sorted हो कर पहुंचेंगे और सूचनाएं काफी समय तक संग्रहित रहेंगी जिन्हें कभी भी जरुरत पड़ने देखा जा सकेगा।
तफ्तीश news channel को GREFA Association की तरफ से बहुत शुभकामनाएं।
विकास खत्री
महासचिव
GREFA Association