बलिया(यूपी) के विकास खण्ड-मनियर अंतर्गत ग्राम सभा-कसमापुर(बालुपुर) के खेल मैदान मे रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन-युवा क्रिकेट प्रेमी सलमान खान के द्वारा आयोजित किया गया। जो शार्ट बाउंड्री में दस ओवर की थीं।बाउंड्री के चारों तरफ प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई थी।बताया जाता है कि स्थानीय बलिया के“एमपीएल क्रिकेट क्लब“और विकास खण्ड-नवानगर के ग्राम-चेतन किशोर के“पीसीसी क्लब“ के बीच फाइनल मैच खेला गया।जिसका फीता कटकर उद्घाटन-गोपाल शर्मा के द्वारा किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड-मनियर अंतर्गत ग्राम-कसमपुर(बालूपुर) के खेल के मैदान मे सोमवार की रात्रिकालीन फाइनल क्रिकेट का मुकाबला आयोजीत की गई थी। जिस मैच का शुभारंभ, मुख्य अतिथि, क्षेत्र के जानेमाने समाजसेवी-डॉ०शेष नाथ यादव के द्वारा किया गया।
वहीं खिलाड़ियों द्वारा डॉ० शेषनाथ यादव जी का फूल/माला से जोरदार स्वागत किया गया और खेल के मैदान मे दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय कराया गया। तदोपरांत क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का शुभारंभ हुआ।मैच काफी रोमांचक भरा था।हजारों की संख्या मे मौजूद दर्शकों ने रात्रिकालीन फाइनल क्रिकेट मुकाबला का खूब लुफ्त उठाया।
बताया जाता हैं कि निर्धारित दस ओवर के इस खेल मे सबसे पहले बैटिंग मे“पीसीसी क्लब“चेतन किशोर द्वारा 87 रन बनाया गया।उसके बाद बलिया की “एमपीएल क्रिकेट क्लब“ने निर्धारित दस ओवर में मात्र 52 रन ही बना सकी और उनकी शिकस्त हुई।अंपायर-राजमल वर्मा व अमन द्वारा चेतन किशोर की टीम“पीसीसी क्लब“ को विजयी घोषित कर दिया गया।
मुख्य अतिथि क्षेत्र के मशहूर समाज सेवी-डॉ० शेषनाथ यादव के द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। इस पुरस्कार वितरण के दौरान गोपाल शर्मा,सलमान,मुन्ना माइकल,रवि राजभर,राधे श्याम वर्मा,प्रदीप वर्मा के साथ ही हजारों क्रिकेट प्रेमियों के बीच दर्जनों सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।
प्रदीप बच्चन (वरिष्ठ संवाददाता)