136 करोड़ 69 लाख से बदलेगी शहर की सूरत

Modinagar news : नगर पालिका परिषद मोदीनगर की मंगलवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड बैठक में मोदीनगर विधायक डॉ मंजू सिवाच ने भाग लिया।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनोद वैशाली जाटव ने बताया कि कुल 136 करोड़ 69 लाख 50 हजार की अनुमानित आय एवं 136 करोड़ 26 लाख की अनुमानित व्यय का विवरण बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसे सभी सभासदों ने सर्व सम्मति से पास किया। इसके अतिरिक्त नगर में सीवर डालने के उपरांत सड़क की मरम्मत/ रेलिंग / बिसोखर में पार्क विकसित/ मेन रोड व सिखेड़ा रोड नाले की सफाई/ राम जोड़ी धर्मशाला का सौंदर्य करण एवं हैंडपंप रिबोर आदि प्रस्ताव पारित किए गए ।

Modinagar news

इस मौके पर नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्र ललित मित्तल अंकित चौधरी अंकित गोयल अमरीश कुमार सभा सद अर्जुन नेहरा वेद प्रकाश चौधरी ललित त्यागी रजनीश तोमर मोनू धामा नरेंद्र तोमर रजनीश चौधरी आदित्य चौधरी धर्मवीर मास्टर संदीप सागवान जितेंद्र चौधरी ललित मित्तल गुलाब सिंह प्रवीण गुजर सलमान संदीप कुमार अंकुर चौधरी आलोक भारती कृष्ण राज सैन प्रीतम लोकेश देवी सारिका राणा सुषमा जुलिता नेहरा पूजा सिंह मीरा सिंह जायदा बानो मनीता यादव प्रवीन रीता डोडी सुशीला देवी मौजूद रहे।

Modinagar news

शेयर करें