रामलीला का मंचन देख भावविभोर हुए दर्शक

Ghaziabad news : हाईटेक इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन आनंद प्रकाश की प्रेरणा से रामलीला का मंचन किया गया। मंचन वैश्य समाज वसुंधरा की महिला इकाई के कलाकारों ने किया। दो घंटे की इस लीला में कलाकारों ने प्रभु श्रीराम के जन्म से लेकर लंकापति रावण बध के बाद विभीषण को लंका का राजपाठ सौंपने के साथ अयोध्या आगमन तक का बड़ा ही सजीव चित्रण दिखाया। लीला देख दर्शक भाव विभोर हो गए।
पूर्व शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बालेश्वर त्यागी ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्रण प्रतिष्ठा के बाद बाद वैसे तो पूरा देश ही राममय है, लेकिन हाईटेक इंस्टीट्यूट का यह प्रयास निसंदेह सराहनीय है। हाईटेक इंजीनियरिंग कालेज के चेयरमैन आनंद प्रकाश ने कहा कि लीला का मंचन कराकर उनका उद्देश्य था कि नई पीढ़ी प्रभु श्रीराम के आदर्श को देखे, सुने और अपने जीवन में उतारे।
अध्यक्ष महानगर उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद गोपी चंद प्रधान ने कहा कि प्रभु श्रीराम ने एक आदर्श पुत्र, आदर्श पति और एक आदर्श राजा जैसा कर्तव्य निभाया वैसा अन्यंत्र कहीं देखने, सुनने को नहीं मिलता। उन्होंने एकल पत्नी व्यवस्था सिद्धांत समूची मानवता को दिया।
इससे पूर्व यूपीसीडा (पूर्ववर्ती यूपीएसआईडीसी) की क्षेत्रिय प्रबंधक रहीं स्मिता सिंह, समाजसेवी महेश चंद हापुड़ वाले, व्यापारी नेता अतुल जैन, सुरेश चंद गुप्ता, का स्वागत किया गया।

शेयर करें