फरीदाबाद। एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को थाना छायंसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
16 नवम्बर को पीडिता के पिता ने थाना छायंसा में एक शिकायत दी गई जिसमें बतलाया गया कि उसकी नाबालिग लड़की अपने स्कूल जा रही थी तो रास्ते में आरोपी राजेश उसकी लडकी को ने गाडी अल्टो में बैठा कर ले गया और लडकी के साथ IMT एरिया में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था और मार पीट की थी। आरोपी राजेश के खिलाफ थाना छायंसा में दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी राजेश (21) मूल रुप से दिल्ली के बादली का रहने वाला है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने लगातार रेड की जिसके बाद आरोपी को छायंसा एरिया से गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह अपनी रिश्तेदारी में आता जाता रहता हूं। यहां पर उसकी पीडिता के साथ जान पहचान हो गई। उसको वह अपनी गाडी में 16 नवम्बर को बैठा कर ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।
पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।