ग्रेटर नोएडा वेस्ट में थम नहीं रहा कुत्तों का आतंक, इस सोसाइटी में हुई घटना, जाने पूरा मामला

थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट इलाके में बनी सोसाइटीज में डॉग लवर्स और कुत्तों के आतंक से पीड़ित लोग आमने-सामने है। कई बार झगड़े भी हो रहे हैं, मगर कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बार आम्रपाली सेंचुरियन लो राइस सोसाइटी में कुत्तों के झुंड ने एक बुजुर्ग महिला पर अटैक किया है। कुत्तों ने महिला को दौड़ा लिया। इस मामले के बाद सोसाइटी के लोगों में गुस्सा उत्पन्न हो गया है। उनका कहना है कि कुत्तों को यहां से हटाया जाना चाहिए। इससे पहले भी सोसाइटी में कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है।

 

यह भी पढ़े: किसान आंदोलन ने उड़ाई पुलिस की नींद, 500 ट्रैफिक पुलिसकर्मी होंगे तैनात, जनता से पुलिस की अपील

शेयर करें