जिले के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य  

Shikohabad / Firozabad news  : उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा में एन एमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के निर्देश पर सोमवार को जनपद के विद्यालयों में  एनपीएस के विरोध ने काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया। अटेवा जिलाध्यक्ष धमेंद्र कुमार कृष्णज, महामंत्री डॉ सहदेव सिंह चौहान के आव्हान पर शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर कार्य किया। कहा गया कि आज के दिन ही 2005 में पेंशन कानून को रद्द कर नए कानून को प्रदेश में लागू किया गया था। इस दौरान करतार सिंह, विमल यादव, जय कुमार, चंदन यादव, अविनाश यादव, संदीप राठौर, गौरी शंकर बिंद, विकाश यादव, शिवम उपाध्याय, सविता अग्रवाल, सुनीता यादव, सुधीर यादव, मिथलेश गोला, मधु  चौहान, पारुल राना, अवधेश यादव, विनय कुमार, कमल यादव आदि के अलावा कई शिक्षक मौजूद रहे।
            वहीं अटेवा संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कृष्णज के नेतृत्व में सभी शिक्षक कर्मचारियों के द्वारा आज 01 अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाया गया । इस दौरान जनपद के समस्त शिक्षकों कर्मचारियों के द्वारा अपने-अपने विद्यालय /कार्यालयों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार से पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल  करने की मांग की गई । इस दौरान मुख्य रूप से धर्मेन्द्र कुमार,  डॉ सहदेव सिंह चौहान, जय कुमार सिंह, पालीवाल महाविद्यालय से डॉ एमपी सिंह, डॉ प्रेम प्रभाकर, डॉ विशाल पाठक, डॉ प्रेम प्रभाकर, डॉ अंशु शर्मा, डॉ अजय करण चौधरी, डॉ रमेश चंद्र दुबे, प्रवीण पालीवाल, शालू अग्रवाल, सुनील कुमार,  डॉ आरबी पांडे, पुष्कर सिंह कमल यादव , अजय यादव, करतार सिंह यादव, अमित शास्त्री, नीलम यादव, अवनीश कुमारी, राहुल देव आदि मौजूद रहे।
शेयर करें