गोपालगंज।जिले के मांझागढ़ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरानी बाजार के शिक्षकों ने विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया।
विदित हो कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों से लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को शिक्षा विभाग के द्वारा निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया जा रहा है। जिसको लेकर बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरानी बाजार में वर्ग 1 से लेकर वर्ग 8 तक के बच्चों के बीच बीआरपी सुधांशु कुमार के देखरेख में शिक्षकों ने पाठ्य पुस्तक का वितरण किया । पाठ्य पुस्तक मिलने के बाद बच्चे काफी उत्साहित दिखे।
मौके पर प्रधानाचार्य मुन्ना कुमार आर्य, शिक्षक रमेश कुमार, शिवहरे प्रसाद, पप्पू कुमार सिंह सहित अन्य थे।
प्रभात तिवारी (संवाददाता)