अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में शिक्षिका ने किया प्रतिभाग  

shikohabad news :  भारतीय राजदूतावास काठमाण्डू, गण्डकी प्रज्ञा संस्थान एवं क्रान्तिधरा साहित्य अकादमी के द्वारा त्रिभुवन विश्वविद्यालय पोखरा ( नेपाल ) में तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय भारत नेपाल साहित्य महोत्सव का आयोजन किया गया। इस साहित्य महोत्सव में बीडीएम गर्ल्स डिग्री काॅलेज की शिक्षिका पल्लवी पाण्डेय (असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी ) ने प्रतिभाग किया । आयोजक समिति द्वारा उनको अन्तर्राष्ट्रीय नेपाल भारत साहित्य रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया । वहां पर आयोजित काव्य गोष्ठी में पल्लवी ने अपनी कविता यमुना की कराह का काव्यपाठ किया । इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 गीता यादवेन्दु , चेयरमैन रानी गुप्ता, हिन्दी विभागाध्यक्षा प्रो. शशिप्रभा तोमर, कार्यालय अधीक्षक सुभाष कश्यप एवं समस्त महाविद्यालय शिक्षिकाओं ने उन्हें शुभकामनाऐं व्यक्त की।
शेयर करें