आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर करें कार्रवाई

व्यय प्रेक्षकों सौरभ नायक और टी.अरिवाझगन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक संपन्न
Ghaziabad news : गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षकों सौरभ नायक और टी.अरिवाझगन की अध्यक्षता में महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में दो बैठकों का आयोजन किया गया। बैठक में दोनों प्रेक्षकों ने चेतावनी दी कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रेक्षकों ने प्रभारियों/सह प्रभारियों से जानकारी हासिल की कि उनके सामने निर्वाचन से संबंधित कितने प्रकरण आए और किस प्रकार का निराकरण किया गया।
प्रेक्षकों ने कहा कि चुनाव के दौरान चुनावी सामग्री प्रत्याशियों के जरिए ट्रेन, बस, ट्रक सहित अन्य वाहनों के जरिए निर्वाचन क्षेत्र में लाई जाती हैं, जिस पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है। साथ ही निर्वाचन क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध शराब नहीं आनी चाहिए। इसके लिए सख्त कदम उठाये जाएं। किसी भी प्रत्याशी या उसके शुभचिंतकों या समर्थकों के माध्यम से किसी भी रूप में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता हैं तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Ghaziabad news

प्रेक्षकों ने कहा कि चुनाव के दौरान दोगुनी जिम्मेदारी आ जाती हैं। इस दौरान आपकों अपने कार्यालय का कार्य तो करना ही हैं किन्तु आपका विशेष ध्यान निर्वाचन के कार्य पर होना चाहिए, निर्वाचन के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाती है। आप सभी लोगों में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनकी निर्वाचन में पहली बार तैनाती हुई होगी ऐसे लोगों को यदि अपने पद या कार्य की जिम्मेदारी के बारे में जानकारी कम है तो अपने प्रभारी से जानकारी ले सकता है।

Ghaziabad news

निर्वाचन अधिकारियों ने जनता से अपील की कि यदि आपके आप-पास या निर्वाचन क्षेत्र में कहीं भी आपको आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कोई भी व्यक्ति दिखाई देता हो तो 24 घंटे सातों दिन तुरंत टेलीफोन नंबर – 0120—2822980, 81, 82, 83 पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करायें या या सी-विजिल एप का प्रयोग करने के लिए स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के माध्यम से ऐप में लॉगिन कर शिकायत दर्ज की जा सकती है। निर्वाचन से जुडी शिकायत पर यदि त्वरित कार्रवाई नहीं होती है तो प्रेक्षक सौरभ नायक का मोबाइल- 8368432830 तथा प्रेक्षक टी.अरिवाझगन को मोबाइल- 7011117170 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Ghaziabad news

शेयर करें