नई दिल्ली। पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के दौरे पर पहुंच चुकी है। यहां यह बात महत्वपूर्ण है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम का हिस्सा होने के बाद भी यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। इन दोनों खिलाड़ियों की लंबे समय बाद वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। इस सीरीज के तीसरे मैच में कप्तान गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के साथ प्लेइंग 11 में 4 बड़े बदलाव भी किए हैं।
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया को कुछ इस तरह सजाया गया है-
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद।