sunny malhotra: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा खान पहुंची गीतांजलि स्टूडियो हरिद्वार, सोने का नाखून लगवाने

sunny malhotra:

sunny malhotra:  हरिद्वार। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा खान ने आज हरिद्वार पहुंची। उन्होंने यहां स्थित गीतांजलि स्टूडियोज में पहुंच कर नेल एक्सटेंशन करवाया। सन्नी मल्होत्रा की ओर से खासतौर से उनके लिए सोने का नाखून उनके नाम के साथ बनवाया गया था जो गीतांजलि स्टूडियोज में लगवाया गया। सारा खान ने गीतांजलि स्टूडियोज में और भी कई ब्यूटी सर्विसेज ली।

sunny malhotra:

सारा खान हरिद्वार रानीपुर मोड स्थित गीतांजलि स्टूडियो के मालिक से मिलीं, जहां उन्होंने न सिर्फ स्टूडियो की तारीफ की वहीं नेल एक्सटेंशन करवाया। गीतांजलि स्टूडियोज की ओर से खास तौर से सारा खान के लिए गोल्ड नेल्स तैयार करवाए गए थे, जिनमें उनका नाम इंग्रेव करवाया गया।

इस मौके पर सन्नी मल्होत्रा ने बताया कि हाल ही में उनके द्वारा सोने के नाखून लॉन्च किए गए हैं। इनमें अपना नाम लिखवाया जा सकता है। भारत में वे पहले ज्वैलरी डिजाइनर हैं, जिन्होंने इस तरह का कुछ किया है। अठारह कैरट गोल्ड में यह नाखून डिजाइन करवाए जाते हैं।

गौरतलब है की गत दिवस सारा खान एक इवेंट कंपनी के अवार्ड फंक्शन के लिए देहरादून पहुंची थीं।

sunny malhotra:

शेयर करें