उ.प्र.। बलिया(यूपी) के शिक्षा क्षेत्र-(सीयर) बेल्थरा रोड में सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने इस दौरान मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगाए। रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी-राकेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बता दें कि बेल्थरा रोड में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें मुख्य रूप से रैली में श्याम सुन्दर इंटर कॉलेज, जीएमएएम इंटर कॉलेज, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय और कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज-सीयर के छात्र- छात्राएं शामिल रहे।
इस दौरान बेल्थरा रोड निवासियों ने इस जागरूकता अभियान में बढ़कर हिस्सा लिया और अपना भरपूर समर्थन दिया।
जीआईसी-अखोप के प्रवक्ता-राजेश मित्तल की देखरेख में रैली ने पूरे नगर का भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
प्रदीप बच्चन (संवाददाता)