शब्दम् की प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां 

shikohabad news :  साहित्य-संगीत एवं कला को समर्पित संस्था शब्दम् द्वारा देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एस.आर.एस मेमोरियल प. स्कूल शिकोहाबाद, पी.एस. ग्लोबल एकेडमी, मां अंजनी सी.सेकिंड्री स्कूल शिकोहाबाद, ब्लूमिंग बड्स स्कूल तथा आईवी इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद के कुल 10 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। देशप्रेम गीत-गायन प्रतियोगित में प्रथम स्थान पी.एस. ग्लोबल एकेडमी की छात्रा अवन्तिका, द्वितीय स्थान ब्लूमिंग बड्स स्कूल की छात्रा साक्षी एवं तृतीय स्थान मां अंजनी सीनियर सेके. स्कूल की छात्रा शौम्या ने प्राप्त किया ।
              कार्यक्रम के प्रारम्भ में शब्दम् परिचय अरविन्द तिवारी ने दिया। वहीं मुम्बई से भेजे संदेश में शब्दम् अध्यक्ष श्रीमती किरण बजाज ने कहा कि  आज हम सबको अपनी जिम्मेदारियों को समझना की आवश्यकता है । अपने काम के साथ-साथ संस्कृति एवं प्रकृति की सच्ची सेवा कर, देश को उन्नत बनाएं । जाति और धर्म से भी ऊपर अपना देश है। हमें ये देखना चाहिए कि हमने देश को क्या दिया, नाकि ये सोचें हम देश से क्या ले सकते हैं।  निर्णायक मण्ड़ल  के वरिष्ठ सदस्य मंज़र उलवासै एवं अरविन्द तिवारी ने प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मोहित जादोंन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विवेक शुक्ला ने दिया। कार्यक्रम में दीपक औहरी, पंकल शुक्ला, सोनू बघेल, रिया यादव, इन्द्रपाल सिंह, इशिता, रश्मी, संजीव, सुनील, भूपेन्द्र सिंह, राहुल शर्मा, राजीव प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
शेयर करें