भाजपा मंडल चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में बनाई गई रणनीति 

shikohabad news  : भाजपा लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मंडल चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में प्रधानमंत्री के सपनों को पूर्ण करने के लिए एनडीए को 400 के पार पहुंचाने का निर्णय लिया गया । फिरोजाबाद लोकसभा में भाजपा मंडल शिकोहाबाद प्रबंधन समिति की बैठक के मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी बलवीर सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरे तन मन के साथ चुनाव में जुट जाने को अपनी लोकसभा को अधिक से अधिक वोटो से जीतने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटें जीतने का कार्य पार्टी के कार्यकर्ताओं को करना है । जिन बूथों पर गत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को कम वोट मिले, वहां पदाधिकारीअधिक मेहनत कर वोटरों को पार्टी की नीतियों , रीतियों को बताएं।
          इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुखों से संपर्क कर उनको पन्ना वितरित कर अभी से चुनाव की जिम्मेदारी संभाल लें । कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष विष्णु सक्सेना, नगर अध्यक्ष शिवम  दीक्षित, पूर्व नगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मयंक तिवारी, महामंत्री आनंद यादव, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष सुशील यादव, आकाश यादव, माधुरी भारद्वाज, मिथिलेश बंसल, निर्देश यादव, गोपाल शर्मा, गगन कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे।
शेयर करें