Stock market: साप्ताहिक शेयर समीक्षा- गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

Stock market:

Stock market: नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा। इसी सप्ताह निफ्टी ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया लेकिन साप्ताहिक आधार पर निफ्टी और सेंसेक्स दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 490.14 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 71,595.49 अंक के स्तर पर और निफ्टी 71.30 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,782.50 अंक के स्तर पर बंद हुए।

Stock market:

पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई का लार्जकैप इंडेक्स सपाट स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, अडाणी ग्रीन एनर्जी, मैनकाइंड फार्मास्यूटिकल्स और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के शेयरों में शानदार तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर वन 97 कॉरपोरेशन (पेटीएम), एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स, यूपीएल, बंधन बैंक और आईटीसी में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई।

कारोबार के लिहाज से बीएसई के मिडकैप इंडेक्स के शेयरों ने सबसे अधिक मुनाफा दर्ज किया। इस कारोबारी सप्ताह के दौरान मिडकैप इंडेक्स 1.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ अपने सर्वोच्च स्तर के करीब पहुंचा। पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान मिडकैप के न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, ऑयल इंडिया, कमिंस इंडिया, ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, केनरा बैंक, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज और वोडाफोन आइडिया के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। दूसरी ओर बैंक ऑफ इंडिया, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, कंसल नैरोलैक पेंट्स, यूएनओ मिंडा, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजी, रैमको सीमेंट्स, अरविंदो फार्मास्यूटिकल्स और देल्हीवेरी के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई।

शुक्रवार को खत्म कार्यवाही सप्ताह के दौरान बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में सबसे अधिक उतार-चढ़ाव देखा गया। इस सप्ताह के दौरान ही स्मॉलकैप इंडेक्स ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया लेकिन सप्ताह के अंत में स्मॉलकैप इंडेक्स 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस कारोबारी सप्ताह के दौरान स्मॉलकैप के जायसवाल निको इंडस्ट्रीज, ऑटोमोटिव स्टांपिंग्स एंड असेंबलीज, त्रिवेणी टरबाइन, विशाखा इंडस्ट्रीज, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, सांघवी मूवर्स, पराग मिल्क फूड्स, एसएच केलकर एंड कंपनी, एवरेस्ट कैंटो सिलिंडर, गरवारे हाईटेक फिल्म्स, जयप्रकाश पावर वेंचर्स, जयप्रकाश एसोसिएट्स और एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के शेयर 20 से 44 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर एप्टेक, डबल्यूपीआईएल, बामर लॉरी इन्वेस्टमेंट, आईएफजीएल रिफ्रैक्टरीज, एंड्र्यू यूल एंड कंपनी, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड और एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजी के शेयरों में 15 से 27 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी रही। पीएसयू बैंक इंडेक्स 5 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह हेल्थ केयर इंडेक्स 4.4 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 4 प्रतिशत, फार्मास्यूटिकल इंडेक्स 3.9 प्रतिशत और मीडिया इंडेक्स 3 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

मार्केट कैप के लिहाज से पिछले सप्ताह एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद आईटीसी, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक मार्केट कैप में गिरावट के मामले में क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। दूसरी ओर टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज और सन फार्मास्यूटिकल के मार्केट कैप में सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई।

पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने घरेलू शेयर बाजार में 5,871.45 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। इस तरह फरवरी के महीने में अभी तक विदेशी संस्थागत निवेशक कुल 7,680.34 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को खत्म हुए सप्ताह के दौरान भारतीय शेयर बाजार में 5,325.76 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। इस खरीदारी को मिलाकर घरेलू संस्थागत निवेशक फरवरी महीने में अभी तक कुल 8,661.41 करोड़ रुपये की खरीदारी कर चुके हैं।

Stock market:

शेयर करें