गोपाष्टमी पर्व पर राज्यमंत्री राजेश नागर पहुंचे श्री सिद्धदाता आश्रम, कहा मैं वर्षों से यहां आता रहा हूं

फरीदाबाद। गोपाष्टमी पर्व के मौके पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं राज्यमंत्री राजेश नागर श्री सिद्धदाता आश्रम पहुंचे। वहां उन्होंने गाय की पूजा अर्चना की। इसके बाद गायों को घास खिलाकर गौसेवा के लिए सभी से आह्वाहन किया। इस दौरान उनके साथ श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज भी मौजूद रहे।

पूर्जा अर्चना के बाद राज्यमंत्री श्री नागर ने कहा कि वह वर्षों से श्री सिद्धदाता आश्रम आते हैं और यहां की उत्तम व्यवस्थाओं से चकित हैं कि किस प्रकार कार सेवा के सहारे इतना बड़ा आश्रम संचालित होता है। आश्रम द्वारा बच्चों की शिक्षा, जरूरतमंदों का भोजन, भजन कीर्तन के साथ-साथ इतनी विशाल गौशाला का भी संचालन किया जाता है और कहीं भी किसी प्रकार की कोई कमर्शियल गतिविधि नजर नहीं आती।

उन्होंने कहा कि आश्रम के संस्थापक स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज ने वचन दिया था कि इस स्थान पर जो जिस भाव से आएगा उसे उसे भाव से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होगी। जो सच भी साबित हो रहा है। वर्तमान स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज का संपूर्ण जीवन भक्तों की भलाई में खर्च हो रहा है। वह सदा आश्रम की व्यवस्थाओं और भक्तों के कल्याण के लिए तत्पर रहते हैं। मैं जब भी यहां आता हूं तो मुझे परम आनंद की प्राप्ति होती है और गौशाला में आकर तो जो सुख प्राप्त होता है वह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

राजेश नागर ने भक्तों से कहा कि आप लोग अपने जीवन का कुछ न कुछ समय गौशाला में अवश्य लगाएं। आप यहां गौसेवा करने के लिए आ सकते हैं। गौ ग्रास के लिए दान करने आ सकते हैं। इसके बाद आपके जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा हमारी सरकार भी गौ सेवा के लिए अनेक प्रकार के प्रकल्प चला रही है जिससे गौ सेवा को मजबूती प्राप्त हो रही है। हमने इसके लिए बाकायदा गौ सेवा आयोग की स्थापना की है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *