रामपुर लोकसभा सीट पर सपा का दांवः अब दिल्ली पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद के इमाम को मैदान में उतारा

समाजवादी पार्टी यूपी के अलग अलग हिस्सों में टिकट को लेकर संदेह में है। एक बार फिर से रामपुर लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद के इमाम मुहिब्बुलाह को रामपुर से टिकट दिया है। रामपुर लोकसभा सीट से एसटी हसन को उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन मुहिब्बुलाह के नाम के एलान के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया है। सपा उम्मीदवार मुहिब्बुलाह आज लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरेंगे। बताया गया है कि दिल्ली से वह देर रात रामपुर पहुंच गए थे। हालांकि टिकट मिलने की आधिकारिक घोषणा अभी बाकि है, कुछ ही देर में घोषणा की जा सकती है।

यह भी पढ़े : Gautam Buddha Nagar Lok Sabha: सपा में घमासान, एक बार फिर नया चहेरा आ सकता है सामने, जानें कौन है वो…

 

मालूम हो कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर से आजम खां ने जीत हासिल की थी, किंतु बाद में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद हुए उपचुनाव में भाजपा के घनश्याम लोधी ने यहां से जीते थे। इस बार भी भाजपा ने घनश्याम लोधी को ही रामपुर से टिकट दिया है। ऐसे में कयास यही लगाए जा रहे है कि आजम खान उनका विरोध कर सकते है।

शेयर करें