सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में स्पोर्ट्स मीट

Ghaziabad news :  एनएच 24 स्थित सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। स्पोर्ट्स मीट स्कूल के कक्षा पहली से लेकर आठवीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्कूल के निदेशक शिलोना अग्रवाल, प्रधानाचार्य सुधा मुरुगकर व स्कूल हेड मिस्ट्रेस बबीता चौधरी ने गुब्बारे उड़ाकर व मशाल जलाकर स्पोर्ट्स मीट का शुभारम्भ किया। पहले दिन सीनियर वर्ग में स्पोर्ट्स ड्रिल्स, रिले रेस, स्प्रिंट रेस, फन रेस, पैराशूट ड्रिल हुई। दूसरे दिन जूनियर वर्ग के सभी नन्हें धावकों ने स्पोर्ट्स ड्रिल्स, रिले रेस, स्प्रिंट रेस, फन रेस, पैराशूट ड्रिल व अन्य गेम्स में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रधानाचार्य सुधा मुरुगकर ने कहा कि परीक्षा के तनाव से बच्चे खुद को मुक्त महसूस करें तथा तन.मन के साथ.साथ उनकी बुद्धि स्वस्थ रहें, इस उददेश्य से परीक्षा से पहले स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया।
निदेशक शिलोना अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है। विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

शेयर करें