Sonu Sood’s film teaser: सोनू सूद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फतेह’ का टीजर रिलीज

Sonu Sood's film teaser:

Sonu Sood’s film teaser: नेशनल हीरो सोनू सूद अभिनीत फिल्म ‘फतेह’ का बहुप्रतीक्षित टीजर रिलीज हो गया है। यह ठीक वैसा ही है, जैसा उनके फैंस उनसे उम्मीद करते हैं। टीजर रोमांचक सिनेमाई अनुभव के साथ साइबर क्राइम की रोमांचक दुनिया की झलक पेश करता है। फिल्म की टैगलाइन ‘नेवर अंडरएस्टिमेट ए नोबडी’ सबसे अलग है, जो वास्तव में सोनू सूद की यात्रा को भी दर्शाता है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि सूद अपनी फिल्म में किस ‘नोबडी’ का जिक्र कर रहे हैं।

Sonu Sood’s film teaser:

टीजर को सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इससे पहले सोनू सूद ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसे फैंस का खूब प्यार मिला। टीजर ने फैंस के उत्साह को दूसरे स्तर पर पहुंचा दिया है।

फिल्म ‘फतेह’ के साथ, सोनू अभिनेता-निर्देशक-लेखक-निर्माता की चौगुनी भूमिका निभाते हैं। यह फिल्म सोनू की डायरेक्टोरीयल डेब्यू है। इसमें इंडियन और हॉलीवुड क्रू का सबसे जबरदस्त फ्यूजन है और यह पहले कभी न देखे गए एक्शन सीन्स को पेश करने का वादा करती है। सोनाली सूद/शक्ति सागर प्रोडक्शन्स और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित यह फिल्म साइबर क्राइम की जटिलताओं और चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राहतः ईडी के समन में मिली जमानत

Sonu Sood’s film teaser:

शेयर करें