समाजसेवी ने पौधारोपण कर मनाई एनिवर्सरी 

shikohabad news  :  बुधवार को बालाजी मंदिर के पदाधिकारी तथा कल्पतरु जीवन फाउण्डेशन के संस्थापक राजेश गुप्ता ने अपना वैवाहिक वर्षगांठ औषधि और फलदार पौधे लगाकर लोगों को जागरुक कर मनाई । मुख्य पुजारी मनीष भारद्वाज ने पूजा अर्चना कराके बालाजी परिसर में शमी, बेल,नींबू, कन्नू, मीठा नीम आदि प्रजाति के पौधे लगाए। राजेश गुप्ता ने लोगों को संदेश दिया कि पौधे हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ वातावरण को भी स्वस्थ रखते हैं । अतः हमें विशेष यादगार अवसर  पर वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल भी करनी चाहिए ।
शेयर करें