आनंद विहार-कानपुर एक्सप्रेस के कोच में बजने लगा सायरन, अलीगढ़ में घंटों चली जांच पड़ताल

अलीगढ़। बीती रात आनंद विहार से चलकर कानपुर सेंट्रल जाने वाली 14152 आनंद विहार-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब एकाएक बॉगी के अंदर तेज आवाज में सायरन बजने लगी।

एक यात्री के मिली जानकारी के अनुसार 14152 आनंद विहार-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस बीती रात अपने निर्धारित समय 8ः45 बजे से आनंद विहार रेलवे स्टेशन के 5 नंबर प्लेटफॉर्म से रवाना हुई। रात करीब 11 बजे अलीगढ़ स्टेशन पहुंची। जैसे ही अलीगढ़ स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई, कुछ दूर आगे जाते ही ट्रेन के कोच संख्या एम2 में तेज-तेज सायरन की आवाजें आने लगी। इस दौरान काफी अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। सभी यात्री घबरा गए।

इसी दौरान कोच का दूसरा दरवाजा भी लॉक हो गया, जिससे यात्रियों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे। तभी रेलवे सुरक्षा बल एवं अन्य अधिकारियों का एक दल तुंरत कोच के अंदर प्रवेश किया और आनन फानन में कुछ यात्रियों को कोच खाली करने का निर्देश देकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कोच के अंदर किसी भी तरह की कोई खराबी नहीं पाई गई। आशंका जताई गई कि हो सकता है किसी यात्री के द्वारा कोच के अंदर सिगरेट पीकर धुंआ फैला दिया गया हो और इस वजह से सायरन बजा हो।

हालांकि इस दौरान दूसरा दरवाजा कैसे लॉक हुआ इसके कारणों का पता नहीं चल पाया। यात्रियों के हंगामें के बाद इस दरवाजे को पूरी यात्रा समय के लिए खोल दिया गया और ट्रेन करीब एक-डेढ़ घंटे रोकने के बाद अलीगढ़ स्टेशन से फिर अपने गणतव्य के लिए रवाना हुई।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *